Hamarichoupal,16,09,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल ) उत्तराखंड में मानसून की बौछार ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। देहरादून के UIT (उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) इलाके के पास पुल भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया, जिससे स्थानीय यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यह घटना प्रेमनगर से आगे चकराता रोड पर हुई, जहां मूसलाधार वर्षा के चलते नाले उफान पर आ गए और पुल की संरचना कमजोर पड़ गई। परिणामस्वरूप, प्रेमनगर से विकासनगर जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात भर चली बारिश ने क्षेत्र में जलभराव पैदा कर दिया, और सुबह होते ही पुल के नीचे बहते पानी के दबाव से यह ढह गया। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन की आशंका से जोखिम भरे हैं।
लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मलबा हटाने व वैकल्पिक व्यवस्था करने का काम तेजी से कर रही है। जिलाधिकारी ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, चकराता और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
यह घटना उत्तराखंड में मानसून से जुड़ी आपदाओं की ताजा कड़ी है। हाल ही में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भारी मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया था, जबकि नौगांव-विकासनगर रोड पर नाले के उफान से रुकावट आई थी। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट कर दिया है।
यात्रियों से अपील है कि वे चकराता रोड पर प्रेमनगर से आगे न जाएं और अपडेट के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। स्थिति सामान्य होने तक वैकल्पिक रूट जैसे शिमला बाईपास का उपयोग करें।