HamariChoupal,15,09,2025
देहरादून( हमारी चौपाल ) भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और नेशनल डिज़ास्टर अलर्ट पोर्टल के अनुसार जिले में आज (16 सितम्बर) कहीं-कहीं पर बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में रेड अलर्ट घोषित किया है।
जिलाधिकारी /जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जनपद देहरादून के समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र तथा समस्त शैक्षणिक संस्थान 16 सितम्बर को बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे संवेदनशील और जोखिम वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से आवाजाही न करें और पूरी सावधानी बरतें। साथ ही बिजली गिरने और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों से दूर रहने की भी सलाह दी गई है।
प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि आंगनबाड़ी व विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा, लेकिन आपातकालीन/कार्यालयीन कार्य सामान्य रूप से चलते रहेंगे।