Hamarichoupal,14,09,2025
देहरादून। उत्तराखंड में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुम्भ, उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के दूसरे सीजन का शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजधानी देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से क्रिकेट के रंगों और उत्साह से सराबोर होगा। इस साल की लीग की खास बात यह है कि इसमें सात पुरुष टीमों के साथ-साथ चार महिला टीमें भी अपना जलवा दिखाएंगी।
महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 23 सितंबर से होगी, जिसका फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, पुरुष टूर्नामेंट 27 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर को ग्रैंड फाइनल के साथ समाप्त होगा। क्रिकेट प्रेमियों को कुल 30 मैचों की रोमांचक फ़ीस्ट देखने को मिलेगी।
इस सीजन में कई जाने-माने क्रिकेट सितारों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें आकाश माधवाल और जे सुथित जैसे नाम शामिल हैं, जो प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना देंगे।
महिला टूर्नामेंट: पहले दिन का मुकाबला महिलाप्रतियोगिता की शुरुआत गत विजेता मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेन्स के बीच होगी। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले मैचों के बाद शीर्ष दो टीमें 26 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
पुरुष टूर्नामेंट: ग्रैंड ओपनिंग पुरुष प्रतियोगिताका आगाज 27 सितंबर को गत विजेता यूएसएन इंडियंस और देहरादून वारियर्स के बीच होगा। लीग में कुल 21 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद शीर्ष तीन टीमों के बीच एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला होगा।
प्रारूप:
· महिला: राउंड-रॉबिन, टॉप-2 फाइनल
· पुरुष: लीग स्टेज (21 मैच), एलिमिनेटर (2nd vs 3rd), फाइनल (1st vs एलिमिनेटर विजेता)
UPL सीजन 2 न केवल उत्तराखंड के क्रिकेटिंग टैलेंट को एक बड़े मंच पर प्रदर्शित करेगा, बल्कि यह राज्य में खेल संस्कृति को एक नई पहचान देगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और आयोजक स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने इस ग्रैंड इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन 2: पूर्ण फिक्स्चर और मैच शेड्यूल
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के दूसरे सीजन का पूरा फिक्स्चर जारी कर दिया गया है। 23 सितंबर से शुरू हो रहे इस महाकुम्भ में कुल 30 मैच खेले जाएंगे, जिनमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग शामिल हैं।
महिला टूर्नामेंट फिक्स्चर (राउंड-रॉबिन प्रारूप)
तारीख मैच नं. समय मुकाबला
23 सितंबर 1 दोपहर 3:00 बजे मसूरी थंडर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्स
23 सितंबर 2 शाम 7:30 बजे टिहरी क्वींस बनाम हरिद्वार स्टॉर्म
24 सितंबर 3 दोपहर 3:00 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम टिहरी क्वींस
24 सितंबर 4 शाम 7:30 बजे हरिद्वार स्टॉर्म बनाम मसूरी थंडर्स
25 सितंबर 5 दोपहर 3:00 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम हरिद्वार स्टॉर्म
25 सितंबर 6 शाम 7:30 बजे मसूरी थंडर्स बनाम टिहरी क्वींस
26 सितंबर फाइनल दोपहर 3:00 बजे शीर्ष दो टीमों का फाइनल मुकाबला
पुरुष टूर्नामेंट फिक्स्चर (लीग स्टेज + प्लेऑफ्स)तारीख मैच नं. समय मुकाबला
27 सितंबर 1 सुबह 11:00 बजे यूएसएन इंडियंस बनाम देहरादून वारियर्स
27 सितंबर 2 दोपहर 3:00 बजे टिहरी टाइटंस बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
27 सितंबर 3 शाम 7:30 बजे हरिद्वार एल्मास बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्स
28 सितंबर 4 सुबह 11:00 बजे नैनीताल टाइगर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
28 सितंबर 5 दोपहर 3:00 बजे हरिद्वार एल्मास बनाम देहरादून वारियर्स
29 सितंबर 6 सुबह 11:00 बजे टिहरी टाइटंस बनाम यूएसएन इंडियंस
29 सितंबर 7 दोपहर 3:00 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम नैनीताल टाइगर्स
29 सितंबर 8 शाम 7:30 बजे ऋषिकेश फाल्कन्स बनाम हरिद्वार एल्मास
30 सितंबर 9 सुबह 11:00 बजे देहरादून वारियर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्स
30 सितंबर 10 दोपहर 3:00 बजे नैनीताल टाइगर्स बनाम टिहरी टाइटंस
30 सितंबर 11 शाम 7:30 बजे यूएसएन इंडियंस बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
1 अक्टूबर 12 सुबह 11:00 बजे टिहरी टाइटंस बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन्स
1 अक्टूबर 13 दोपहर 3:00 बजे हरिद्वार एल्मास बनाम यूएसएन इंडियंस
1 अक्टूबर 14 शाम 7:30 बजे देहरादून वारियर्स बनाम नैनीताल टाइगर्स
2 अक्टूबर 15 सुबह 11:00 बजे हरिद्वार एल्मास बनाम नैनीताल टाइगर्स
2 अक्टूबर 16 दोपहर 3:00 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम यूएसएन इंडियंस
2 अक्टूबर 17 शाम 7:30 बजे देहरादून वारियर्स बनाम टिहरी टाइटंस
3 अक्टूबर 18 सुबह 11:00 बजे हरिद्वार एल्मास बनाम टिहरी टाइटंस
3 अक्टूबर 19 दोपहर 3:00 बजे देहरादून वारियर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
3 अक्टूबर 20 शाम 7:30 बजे नैनीताल टाइगर्स बनाम यूएसएन इंडियंस
4 अक्टूबर 21 सुबह 11:00 बजे पिथौरागढ़ हरिकेन्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स
4 अक्टूबर एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे दूसरी बनाम तीसरी स्थान टीम
5 अक्टूबर ग्रैंड फाइनल शाम 7:30 बजे लीग चैंपियन बनाम एलिमिनेटर विजेता
आयोजन स्थल: सभी मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक शानदार मौका है कि वे अपने राज्य के बेहतरीन क्रिकेट टैलेंट को एक ही मंच पर देख सकें और इस रोमांचक टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें।