देहरादून ।राजधानी देहरादून शनिवार को क्रिकेट के रंग में रंगी रही, जब उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे सीजन के लिए पुरुष और महिला टीमों का खिलाड़ी ड्राफ्ट रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। इस मौके पर सात पुरुष और चार महिला फ्रेंचाइज़ियों ने अपने-अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप दिया।
पुरुष श्रेणी में आइकन खिलाड़ियों के रूप में आकाश माधवाल, युवराज चौधरी, जगदीश सुथित, प्रशांत चोपड़ा, कुणाल चंदेला, भूपेन लालवानी और अवनीश सुधा जैसे नाम सामने आए। इनमें देहरादून वॉरियर्स ने युवराज चौधरी, हरिद्वार एल्मास ने कुणाल चंदेला, नैनीताल टाइगर्स ने भूपेन लालवानी, पिथौरागढ़ हरिकेन्स ने प्रशांत चोपड़ा, ऋषिकेश फाल्कन्स ने जगदीश सुथित, टिहरी टाइटंस ने आकाश माधवाल और यूएसएन इंडियंस ने अवनीश सुधा को अपना मार्की खिलाड़ी चुना।

ड्राफ्ट में कुल 18 राउंड खेले गए, जिसमें अनुभव और उभरते खिलाड़ियों का संगम दिखाई दिया। सभी टीमों ने कैटेगरी ए, बी, सी और अनकैप्ड खिलाड़ियों से भी संतुलित चयन कर अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाया। अब पुरुष प्रतियोगिता की शुरुआत 27 सितंबर से होगी।
महिला खिलाड़ियों का ड्राफ्ट भी दिन के पहले सत्र में हुआ, जहां हरिद्वार स्टॉर्म ने स्वेता वर्मा, मसूरी थंडर्स ने कंचन परिहार, पिथौरागढ़ हरिकेन्स ने मानसी जोशी और टिहरी क्वींस ने नीलम भारद्वाज को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया। महिला टीमों में भी नई प्रतिभाओं और अनुभवी चेहरों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 23 सितंबर से देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में महिला मुकाबलों के साथ शुरू होगा, जबकि पुरुषों का रोमांच 27 सितंबर से देखने को मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस बार का यूपीएल और भी ज़्यादा रोमांच और जोश भरने वाला साबित होगा।