HamariChoupal,13,09,2025
देहरादून। उत्तराखंड में महिला क्रिकेट के इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। शनिवार को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (महिला) के प्लेयर ड्राफ्ट में चारों फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड फाइनल कर लिए। इस ऐतिहासिक ड्राफ्ट में कुल 64 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो अब 23 सितंबर से शुरू होने वाले इस ग्रैंड टूर्नामेंट में अपने जलवे बिखेरेंगी।
ड्राफ्ट की शुरुआत आइकन प्लेयर्स के चयन से हुई, जिसमें राज्य की चर्चित क्रिकेट प्रतिभाओं को टीमों ने सबसे पहले अपने नाम किया। टिहरी क्वींस ने पहली पिक के तौर पर लिस्ट ए में डबल सेंचुरी बनाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी नीलम भारद्वाज को चुना। वहीं, मसूरी थंडर्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज कंचन परिहार को अपना आइकन बनाया। हरिद्वार स्टॉर्म ने स्वेता वर्मा और पिथौरागढ़ हरिकेन्स को मानसी जोशी अपनी-अपनी टीम की मार्की प्लेयर के रूप में मिलीं।
इसके बाद का दृश्य किसी रणनीतिक युद्ध से कम नहीं था। प्रत्येक टीम प्रबंधन के पास प्रत्येक पिक के लिए महज दो मिनट का समय था, जिसमें उन्होंने अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाने के लिए सीनियर, अंडर-23, अंडर-19 और अनकैप्ड श्रेणियों से होनहार खिलाड़ियों का बेहतरीन चयन किया। कुल 16 राउंड के इस ड्राफ्ट ने यह सुनिश्चित किया कि हर टीम में अनुभव और युवा ऊर्जा का सही मेल हो।

सभी चार टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:
· हरिद्वार स्टॉर्म: स्वेता वर्मा (आइकन), ज्योति गिरी, कनक तपरणिया, सफीना एस, ऋतिका सुप्याल, दिव्या बोहरा, दीपिका चांद, कल्पना वर्मा, अंकिता शाह, तनिशा खत्री, गरिमा बिष्ट, तमन्ना, हर्षिता पंत, रोज़, मानवी जामिवाल, तन्वी नौटियाल।
· मसूरी थंडर्स: कंचन परिहार (आइकन), अमीषा बहुखंडी, नीलम बिष्ट, डिम्पल कंडारी, रीना जिंदल, तारा बिष्ट, शगुन चौधरी, गायत्री आर्य, प्रमिला रावत, सिद्धि पांडेय, भूमि उमर, भूमिका जलाल, ऋचा सिंह, आध्या अग्रवाल, वैष्णवी थपलियाल, सिदरा फारूखी।
· पिथौरागढ़ हरिकेन्स: मानसी जोशी (आइकन), मुस्कान कुमारी, अंजलि गोस्वामी, मनीषा कुआंवर, मुस्कान खान, गुंजन भंडारी, नंदिनी कौशिक, करुणा शेट्टी, वैषाली तुलेरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, रिधिमा शेट्टी, इशा, नव्य चौहान, इशा, प्रिया।
· टिहरी क्वींस: नीलम भारद्वाज (आइकन), प्रीति भंडारी, मेघा सैनी, मिनाक्षी जोशी, निशा मिश्रा, अंकिता बिष्ट, कनिका नेगी, आरती भंडारी, साक्षी जोशी, वेदिका तिवारी, यशिका बौंठियाल, धृति आनंद, सहज कौर, सभ्या, जैस्मीन कौर, काम्या गौर।

अब सभी नजरें 23 सितंबर पर टिकी हैं, जब राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में यह महिला क्रिकेट का महाकुम्भ शुरू होगा। यह टूर्नामेंट न केवल शानदार क्रिकेट का वादा करता है, बल्कि उत्तराखंड की बेटियों के सपनों को उड़ान देने और राज्य के खेल इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ने का भी काम करेगा।