Hamarichoupal,10,09,2025
ऊधमसिंहनगर ( हमारी चौपाल) कुमायूं मंडल की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने बुधवार को ऊधमसिंहनगर जनपद में स्थित भारत-नेपाल सीमा के महत्वपूर्ण क्षेत्र मेलाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की और स्थानीय ग्रामवासियों से भी बातचीत कर जमीनी हालात का जायजा लिया।
इस निरीक्षण के दौरान आईजी अग्रवाल ने एसएसबी और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सीमा सुरक्षा को और दृढ़ करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
आईजी अग्रवाल ने कहा, “सीमांत सुरक्षा का संकल्प – जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि थाना-चौकियों को मजबूत किया जाएगा और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उनका कहना था कि “प्रहरी की आँखों से नहीं छूटेगा कोई संशय” और “सीमांत ग्रामों के सहयोग से मजबूत होगा सुरक्षा चक्रव्यूह।”
उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के लिए कुमायूं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ऊधमसिंहनगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे सीमावर्ती जिलों में पुलिस, एसएसबी, वन विभाग और ग्राम चौकीदारों की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। सीमा पर आने-जाने वाले सभी लोगों का सख्ती से सत्यापन किया जा रहा है।
आईजी अग्रवाल ने सीमावर्ती गांवों के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे संयम बनाए रखें और प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसएसबी कमांडेंट मनोहर, एसपी क्राइम निहारिका तोमर सहित पुलिस एवं एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।