hamarichoupal,09,09,0225
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेपाल से लगी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने सोशल मीडिया की निगरानी करने तथा अफवाहों और उकसाने वाले कंटेंट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
धामी ने कहा कि जिला प्रशासन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और एसएसबी के साथ निरंतर समन्वय बनाकर कार्य करे। सीमावर्ती ग्रामीणों, स्थानीय समितियों, पुलिस और वन विभाग के साथ मिलकर सामूहिक भागीदारी से निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

बैठक में सीमा प्रवेश मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग, आवागमन पर सतर्कता और केंद्र सरकार के सुरक्षा दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के भी आदेश दिए गए।
इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह), कुमाऊं मंडलायुक्त, आईजी कुमाऊं तीनों जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसएसबी के अधिकारियों ने भाग लिया। सीमा सुरक्षा, सामुदायिक सहयोग और खुफिया तंत्र को मजबूत करने सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।