HamariChoupal,08,09,2025
हल्द्वानी। जेल में तैनात कर्मचारी अब अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें अनुमति लेनी होगी। बकायदा जेल अधीक्षक की ओर से अनुमति के अनुमोदन को पत्र भेजा गया है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुख्यालय के आदेशों पर जेल में मोबाइल फोन ले जाने को सशर्त लागू की गई है। जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि हाल ही में मुख्यालय की ओर से आदेश प्राप्त हुआ है। आदेश के मुताबिक जेल के दफ्तर में तैनात मिनिस्ट्रियल कर्मी जो कि पहले आसानी से मोबाइल फोन अंदर ले जा सकते थे, उसमें पाबंदियां लागू की गई हैं। मोबाइल फोन ले जाने के लिए अब अनुमति लेनी होगी। एक बार में मुख्यालय से अनुमोदन मिलने के बाद मोबाइल फोन लागू होगा। अनुमोदन के लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया है। पांच से सात कर्मी ही ऐसे हैं जो दफ्तर में तैनात हैं। इसके अलावा अन्य लोगों या स्टाफ के लिए पहले से ही फोन ले जाना प्रतिबंधित है। बताया कि जेल अधीक्षक और जेलर को ही फोन ले जाना अलाउड है। — 1100 से अधिक कैदी हल्द्वानी जेल में वर्तमान में 1100 से अधिक कैदी हल्द्वानी के उप कारागार में तैनात हैं। जिसमें से एक हजार पुरुष कैदी हैं। इस उप कारागार में नैनीताल जिले के अलावा ऊधम सिंह नगर के कैदी भी बंद हैं। रोजाना यहां से जमानत पर कैदी छूटते हैं। जिस कारण कैदियों की संख्या रोज ऊपर नीचे होती है।