HamariChoupal,07,09,2025
हरिद्वार(आरएनएस)। हरियाणा से हरिद्वार में मकान बनाने के लिए आए युवक से जमीन दिलाने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में अर्जुन आहूजा निवासी सनोली रोड, पानीपत (हरियाणा) ने बताया कि वह हरिद्वार में मकान बनाने के लिए प्लॉट की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात ज्वालापुर-रुड़की रोड स्थित रामानंद कॉलेज के सामने स्थित पीआरसी प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय में रीता धवन नाम की महिला से हुई। रीता ने खुद को ऑफिस की प्रभारी बताया और कहा कि उसका बेटा रोहित धवन व सहयोगी विकास चौहान फील्ड का काम देखते हैं। इसके बाद अर्जुन की मुलाकात रोहित से कराई गई। रोहित ने उसे अजय भट्ट नाम के व्यक्ति से मिलवाया और एक प्लॉट का सौदा तय कराने की बात कही। रोहित की गाड़ी में बैठाकर अर्जुन को प्लॉट दिखाया गया, जहां अजय भट्ट और विकास चौहान भी मौजूद थे। इसके बाद कार्यालय लौटकर प्लॉट का सौदा 14 लाख 70 हजार रुपये में तय किया गया। सौदे के तहत अर्जुन ने दो लाख रुपये अजय भट्ट के खाते में और 1.01 लाख रुपये नकद रीता, रोहित व विकास को दिए। रजिस्ट्री के लिए 20 अगस्त 2024 की तारीख तय की गई, लेकिन उस दिन कोई भी तहसील नहीं पहुंचा। बाद में रीता ने निजी कारण बताते हुए 1 अक्टूबर की तारीख दी, लेकिन उस दिन भी रजिस्ट्री नहीं हुई। छानबीन करने पर अर्जुन को पता चला कि वही जमीन पहले से ही रीता धवन के नाम रजिस्टर्ड है। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रीता धवन, रोहित धवन, विकास चौहान और अजय भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।