Hamarichoupal,07,09,2025
खनन विभाग देहरादून अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर प्रभावी कार्रवाई कर ही रहा है अब ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है, इसी के क्रम में शनिवार को तहसील विकासनगर के कैंचीवाला क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर को सीज किया गया।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह ने बताया कि निदेशक महोदय के निर्देश हैं कि अवैध खनन के अतिरिक्त ओवरलोडिंग पर भी अंकुश लगाया जाए, प्रायः यह देखा गया कि कुछ वाहन क्षमता से अधिक या बौडी से उपर तक उपखनिजों का परिवहन करते हैं जिससे बजरी रोडी आदि सडक पर गिरती है और सडक पर चल रहे दोपहिया वाहनों एवं अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
इसी के क्रम में जनपद के सभी क्रशर संचालकों व अन्यों को सूचित भी किया गया था कि वे वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक उपखनिज का विक्रय न करें ऐसा करने पर आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, लेकिन पाया गया कि उसके उपरांत भी कुछ क्रेशर स्वामियों द्वारा ऐसा किया जा रहा है इसी के क्रम में तहसील विकासनगर के कैंचीवाला क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर को सीज किया गया ।