Hamarichoupal,05,2025
डोईवाला- डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बोर्ड (BDC) की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया और ग्रामीण विकास में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि हम सबसे पहले राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हैं, जिनके संघर्ष के कारण हमें अपना राज्य उत्तराखंड प्राप्त हुआ। अब हम सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि मिलकर गांव और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देंगे, और विकास को नई गति प्रदान करेंगे।
बैठक में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख धनवीर सिंह, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना देवी, बीडीओ सोनम गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधुरी, अनीता खारोला, मनीषा पड़ियाल, पिंकी, आशिया परवीन, स्मिता, प्रीति रावत, पिंकी, जसप्रीत कौर, संजीव नेगी, पंकज रावत, नितिन आदि मौजूद रहे।
