Hamarichoupal,03,09,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल)जिला खान अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में देहरादून खनन विभाग ने तहसील सदर में बिना अनुमति के उपखनिजों का भंडारण कर रहे 40 से अधिक स्टॉक्स पर कड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में अवैध रूप से भंडारित उपखनिजों को जब्त किया गया है। जिला खान अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों में यह कार्रवाई की गई और भविष्य में भी इसे और सख्ती से जारी रखा जाएगा।
नवीन सिंह ने स्पष्ट किया कि पूर्व में भी ऐसी कार्रवाइयां की गई थीं और भंडारण संचालकों को अनुमति लेने का समय दिया गया था। इसके बावजूद, कई संचालकों ने नियमों का पालन नहीं किया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। कार्रवाई के दौरान कुमेर सलाल सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, देहरादून के सौडा सरोली क्षेत्र में भी हाल ही में अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी और डंपर को जब्त किया गया था, जिसे भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, भोपालपानी में सीज किया गया। जिला खान अधिकारी ने चेतावनी दी कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी ताकि राजस्व हानि को रोका जा सके और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया जाए।
यह कार्रवाई खनन माफियाओं के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है और स्थानीय प्रशासन के इस कदम की सराहना हो रही है।