देहरादून, 1 सितम्बर।
स्मार्ट सिटी देहरादून में करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद बुनियादी ढांचे की पोल लगातार खुल रही है। सोमवार अपराह्न अचानक शास्त्री एनक्लेव (मुख्य हरिद्वार रोड से सटी कॉलोनी) की सड़क पर करीब 5 फीट से अधिक गहरा खोखला गड्ढा हो गया।
इस गड्ढे के कारण न केवल आवागमन बाधित हो गया बल्कि कॉलोनीवासियों में भी दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढा अंदर से इतना खोखला है जैसे मानो नीचे की जमीन धंस गई हो। खास बात यह है कि उक्त क्षेत्र में न तो कोई बड़ी नाली है और न ही कोई बड़ा नाला, जिससे इस तरह की समस्या की आशंका हो।
स्मार्ट सिटी पर उठ रहे सवाल
निवासियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन कॉलोनी की सड़कें और नालियां जस की तस हैं। बरसात के समय सड़कों पर पानी भरना आम बात हो गई है। जबकि दावा किया गया था कि सड़कों के दोनों ओर बनी नालियों में वर्षाजल का सही निकास होगा, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार भी सड़कें नदी-नालों जैसी बन गईं।
मानसून ने किया स्थिति और खराब
इस वर्ष मानसून सामान्य से कहीं अधिक सक्रिय रहा है और बारिश भी ज्यादा हुई है। इसके बावजूद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की लचर कार्यप्रणाली के कारण शहर की कई सड़कें जलभराव और धंसान की मार झेल रही हैं। शास्त्री एनक्लेव का यह गड्ढा उसी का ताजा उदाहरण है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।