HamariChoupal,31,08,2025
देहरादून। उत्तराखण्ड में सरकार और संगठन के बीच मन मुटाव की बात तो कई बार चर्चाओं में रहती है लेकिन इस एक नयी चर्चा आम आदमी की जुबान पर है, वह चर्चा है डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल को हेमराज बिष्ट की ताजपोशी का रास न आना। जी हां हम विशन चुफाल और हेमराज के बीच चल रहे विवाद की बात कर रहे हैं।
जहां एक और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेता युवा नेताओं को आगे लाकर उन्हें अपने पद का एहसास और पार्टी तथा सरकार की जिम्मेदारियां सोने की बात करता है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की कुछ बुजुर्ग नेता नए-नए नेताओं को पचा नहीं पा रहे हैं इसका ताजा उदाहरण इन दोनों उत्तराखंड में देखने को मिला है जहां कुछ विधायक लगातार दायित्व धारियों पर चोट करते आ रहे हैं सबसे ताजे मामले की बात करें तो डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल ने तो सीधा-सीधा खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट को निशाना बनाते हुए उन पर तमाम तरह के आरोप लगा डालें और सरकार से मांग की है कि उनको पद से हटाया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में चल रही सरकार लगातार चर्चाओं में है पिछले कुछ दिनों में कई तरह के ऐसे घटनाक्रम हुए हैं हालिया बात करें तो डीडीहाट कि विधायक बिशन सिंह चौहान और हेमराज की जो तनातनी है वह खुलकर सामने आ रही है उसने मुख्यमंत्री व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। बिशन सिंह चुफाल को हेमराज का दायित्व धारी होना और उन्हें खेल परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाना पच नहीं रहा है। यहां बात छोटी सी है लेकिन अब इसने बड़ा रूप ले लिया है। विशन सिंह ने सीधा-सीधा हेमराज बिष्ट पर आरोप लगाए हैं कि वह उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं और जनता की भलाई के लिए जो काम विधायक निधि से किए जाने हैं उन कामों को नहीं होने दे रहे हैं। उन्होने सीधा सीधा हेमराज को जनविरोधी बताते हुए पद से हटाने तक की मांग कर ली है। वहीं दूसरी तरफ हेमराज की सादगी देखिये उनका कहना है कि बिशन सिंह चुफ़ाल उनके गुरु है पिता तुल्य हैँ। वह कुछ भी कहें सर माथे पर है। उनका आरोप भी उनके लिए एक आशीर्वाद स्वरुप है । हेमराज बिष्ट सीधा-सीधा यह कहते हैं कि उनके द्वारा ना तो कोई इसी तरह का ऐसा कोई कार्य किया गया जिससे कि विकास के कामों में बड़ा पड़े और नहीं जनता के किसी कार्य को उन्होंने बाधित करने की कोशिश की है।
जब हमारे संवाददाता द्वारा हेमराज बिष्ट से बिशन सिंह तूफान के उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने यही कहा कि मैं एक बहुत ही गरीब किसान का बेटा हूं मेरे पिताजी दूसरों के खेतों में मजदूरी करके घर चलाया करते थे। ऐसे मेरे जैसे बहुत से कार्यकर्ता हैं जो इस प्रकार पूरे डीडीहाट और उत्तराखंड में गरीबी से ऊपर निकालकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कुछ नेता पचा नहीं पाते हैं और उन पर तरह तरह के आरोप लगाने लगते हैं। जहां तक मैं अपनी बात करूं तो मैं दायित्व धारी की जिम्मेदारी लेने के बाद से अभी तक अपने क्षेत्र में जाकर ठीक से पार्टी कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सका हूं, जब भी मैं वहां जाता हूं तो वहां पार्टी के कार्यालय पर ताले लग जाते हैं और कार्यकर्ता इतना ज्यादा सहमे और डरे हुए हैं कि वह सामने आने से भी कतरा रहे हैं। हेमराज का कहना है कि मेरी तो समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर विशन सिंह चुफाल क्यों इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं जबकि हमने तो उनका हमेशा से ही पूरा सम्मान किया है।
वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि विशन सिंह चुफाल अपने किसी करीबी को दायित्वधारी बनाना चाहते हैं और उसी के लिए वह पार्टी नेतृत्व पर दबाब बनाना चाहते हैं ताकि उनके चहेतों को दायित्व दिया जा सके।