HamariChoupal,30,08,2025
रुद्रपुर(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह खत्री पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की देर रात गश्त कर रहे थे। तभी गांधी पार्क गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते एक युवक को रोका। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। किशोर ने बताया कि उसने यह तमंचा सोनिया होटल के पीछे गली में पाया था और शौक की वजह से अपने साथ रख रहा था। नाबालिग के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।