hamariChoupal,30,08,2025
देहरादून। देहरादून के जाखन स्थित ‘पिरामिड’ रेस्टोरेंट के मालिक राम शर्मा और ईशान शर्मा पर उनके बाउंसरों के साथ मिलकर तरुण वासन और उनके भाइयों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। यह घटना 23 अगस्त, 2025 की देर रात की है, जिसके बाद जाखन थाने में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित तरुण वासन अपने भाइयों और दोस्तों के साथ मीका का कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। जब उन्होंने अपनी गाड़ी को पिरामिड रेस्टोरेंट के पीछे स्थित अपने निजी प्लॉट पर पार्क करने की कोशिश की, तो रेस्टोरेंट के गार्ड और बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। बहस के दौरान बाउंसरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि “इस वक्त यहां पर हमारा राज होता है।”
जब तरुण वासन और उनके भाई सिद्धार्थ ने इसका विरोध किया, तो पिरामिड रेस्टोरेंट के मालिक राम शर्मा और ईशान शर्मा भी वहां आ गए। आरोप है कि मालिकों ने अपने बाउंसरों को मारपीट करने का इशारा किया। इसके बाद तरुण और उनके भाई पर लात-घूंसों से हमला किया गया। तरुण ने आरोप लगाया कि ईशान ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और राम ने उनका गला दबाने की कोशिश की, जान से मारने की धमकी दी।
जब तरुण के अन्य भाई और रिश्तेदार वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा और धक्का देकर रेस्टोरेंट के गेट के अंदर ले गए। मारपीट के दौरान राम शर्मा ने तरुण के भाई वरुण के गले से सोने की चेन भी खींच ली। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद होने का अंदेशा है, जिसे आरोपियों द्वारा डिलीट किए जाने की आशंका जताई गई है।
तरुण वासन के मुताबिक, इस हमले में उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं और एक दांत भी टूट गया है। उन्होंने सुबह दून अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद जाखन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिरामिड रेस्टोरेंट के मालिक पहले भी अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण को लेकर चर्चा में रहे हैं।