Hamarichoupal,29,08,2025
रेनू शर्मा
हरिद्वार( हमारी चौपाल) इस अवसर पर योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद, हरिद्वार में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि श्री आदेश चैहान, मा0 विधायक, विधानसभा रानीपुर हरिद्वार द्वारा मेजर ध्यानचंद की फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मा0 अतिथियों द्वारा 38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं एवं पावर लिफ्टिंग मंे भारत का प्रतिनधित्व करने वाली संगीता राणा को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्य अतिथि द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं माननीय मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में जनपद हरिद्वार से चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर मा0 सांसद द्वारा सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के पंजीकरण हेतु “संसद खेल महोत्सव“ पोर्टल भी लांच किया गया, जिसमें खिलाडियों को 01 माह के अन्तर्गत पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 नरेश चैधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्यामवीर सैनी, राज्यमंत्री, राजीव शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष भा0ज0पा0 हरिद्वार, विशाल गर्ग, विमल कुमार, विभिन्न वार्डो के सभासद, बिन्दर पाल, मंडल अध्यक्ष भा0ज0पा0 विजय कुमार, शबाली गुरूंग जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रदीप कुमार, अनुराग राठी, दीपक जोशी, शिखा बिष्ट, विभिन्न खेलों के कान्ट्रैक्ट प्रशिक्षक, खिलाड़ियों के अभिभावक एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।