hamarichoupal,27,08,2025
पौड़ी, 27 अगस्त।राष्ट्रीय खेल दिवस से पहले, पौड़ी के रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में एक भव्य महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीताल सहित सात जिलों से कुल 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर खेल अधिकारी जयबीर रावत को प्रतियोगिता का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ करने और बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने-पीने और खेल सामग्री की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अपने संबोधन में, जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और धैर्य सिखाते हैं, जो जीवन में बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में अपनी प्रतिभा को पहचानना खिलाड़ियों और उनके माता-पिता दोनों के लिए गर्व की बात है।
इस उद्घाटन समारोह में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी और मनीषा रानी समेत कई खेल अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।