Hamarichoupal,24,08,2025
हरिद्वार( एजेंसी)जनपद हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला को पहले शराब पिलाई गई और फिर पाँच युवकों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
**ऐसे रचा गया घिनौना षड्यंत्र**
थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार के अनुसार, पीड़िता का परिचित अनीश अहमद उसे शराब खरीदने के बहाने अपने साथ ले गया। अनीश और उसके साथी हिमांशु सैनी ने महिला को शराब पिलाई और फिर अपने अन्य साथियों के साथ सोहलपुर स्थित एक स्कूल ले गए। यहाँ पहले से मौजूद तीन अन्य युवक — रजत, नीरज और एक अज्ञात साथी ने भी महिला के साथ मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उसे स्कूल में ही छोड़कर फरार हो गए।
**पुलिस की त्वरित कार्रवाई**
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और देर रात ही कई टीमों का गठन कर दबिशें दीं। पुलिस ने नामजद आरोपियों अनीश अहमद, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू, रजत और नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल पाँचवाँ आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
**मेडिकल और जांच जारी**
पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।