HamariChoupal,24,08,2025
रुड़की। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रविवार शाम सालाना उर्स के मद्देनजर दरगाह क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि उर्स में देशभर से आने वाले जायरीन की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि उर्स सकुशल संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता में है। इस मौके पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ नरेंद्र पंत, मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार, एसओ रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।