रेनू शर्मा
हरिद्वार (, हमारी चौपाल) धर्मनगरी हरिद्वार की सड़कों पर मंगलवार को पशुप्रेमियों का आक्रोश दिखा। दिल्ली के स्ट्रीट डॉग्स को शेल्टर भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 100 से अ
धिक लोगों ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले जोरदार रैली निकाली। और नारेबाजी
प्रदर्शनकारी शिवमूर्ति चौक पर एकत्र हुए और वहां से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली। कार्यालय के बाहर एक घंटे तक जमकर नारेबाजी हुई। पशुप्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध जताया।सौंपा गया
कार्यालय अधीक्षक मनीष कुमार सिंह और प्रमोद पंत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आदेश अमानवीय और गैर जिम्मेदाराना है। बाद में रैली ललतारौ पुल पर संपन्न हुई।
पशुप्रेमियों के बयान
प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सरकार के पास इतने कुत्तों की देखभाल का इंतजाम नहीं है। शिवम् चौहान ने इसे सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ बताया। वहीं नलिनी त्रिखा ने चेताया कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा। संख्या में पहुंचे समर्थक
पारस आहुजा, मीनाक्षी बिष्ट, हिमानी मेहता, अनिकेत गिरी, प्रियंका मनोचा, दीपक गुप्ता, जितेंद्र सैनी समेत बड़ी संख्या में पशुप्रेमी रैली में शामिल हुए।