HamariChoupal,19,08,2025
AnuragGupta
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने एक बार फिर शहर में अवैध कॉलोनियों और प्लॉटिंग पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त सचिव बंशीधर तिवारी के आदेश पर प्राधिकरण की टीम ने 7 अगस्त 2025 को दो बड़े ध्वस्तीकरण अभियान चलाए।

पहली कार्रवाई में भारतीय पब्लिक स्कूल, सेलाकुई के पास रिंकू चौधरी द्वारा की गई 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई आदेश संख्या 448 L-0019/Selaqui/2025 के तहत की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में शिमला बाईपास, मौजा गांव शेरपुर में नवीन गुप्ता की 15 बीघा अवैध प्लॉटिंग को आदेश संख्या 0447/L-0038/Selaqui/2025 के अंतर्गत ढहा दिया गया।
ध्वस्तीकरण कार्यवाही सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की निगरानी में हुई, जिसमें कनिष्ठ अभियंता नितीश राणा, सिद्धार्थ सेमवाल और सुपरवाइजर प्यारे मौजूद रहे। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

स्थानीय लोगों ने एमडीडीए की इस सख्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों के फैलते जाल पर रोक लगाने के लिए ऐसे कठोर कदम जरूरी हैं। यह कार्रवाई एमडीडीए की नियोजित विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और अवैध प्लॉटिंग करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।
