HamariChoupal,18,08,2025
देहरादून, 18 अगस्त 2025: देहरादून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल छीनने की घटना का खुलासा किया है। क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
16 जून 2025 को क्लेमेंट टाउन थाने में जितेंद्र नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि पिपलेश्वर मंदिर से मोहोबेवाला की तरफ जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा, पुलिस ने अपने गुप्तचरों को सक्रिय किया और पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे अपराधियों की भी जाँच की।
पुलिस के लगातार प्रयासों का नतीजा यह रहा कि 18 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी आकाश को पिपलेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से शिकायतकर्ता का सैमसंग गैलेक्सी लाल रंग का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान, आरोपी आकाश ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने यह घटना अंजाम दी थी। वह छीने हुए मोबाइल को बेचना चाहता था, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण कोई भी व्यक्ति बिना बिल का फोन खरीदने को तैयार नहीं हुआ, जिससे उसके मंसूबे नाकाम हो गए।
इस मामले में शामिल पुलिस टीम में अ०उ०नि० मनोज कुमार, कां० रणवीर शाह और कां० संजय कुमार शामिल थे।