हल्द्वानी (नैनीताल)।वन्यजीवों को जंगल में पर्याप्त पानी नहीं मिलता तो वह अपनी प्यास बुझाने के लिए आबादी का रुख करते हैं।
इससे वन्य जीव आबादी की ओर कम रूख करगे।
और कई बार मानव-वन्यजीव संघर्ष भी कम होगा। अब नंधौर वन अभयारण्य के रातीघाट वन ब्लॉक में 90 हजार लीटर क्षमता का जलकुंड बनाया गया है। हल्द्वानी वन प्रभाग ने रातीघाट में 90 हजार लीटर क्षमता का पक्का कुंड बना दिया है। कैंपा योजना के तहत यह जलकुंड बनाया गया है। इसमें नाले का पानी का संग्रहण होगा। ग्रीष्मकाल में जब जंगल के जलस्रोत सूखेंगे तो वन्यजीवों को यहां पानी मिलेगा। ऐसे में वह आबादी की ओर जाने से बचेंगे। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी।