Hamarichoupal,17,08,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल)राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने बेतालघाट (नैनीताल) में हुए पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी और विवाद पर कड़ा कदम उठाया है। आयोग को चुनाव ड्यूटी पर तैनात प्रेक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 14 अगस्त को क्षेत्र पंचायत बेतालघाट में प्रमुख एवं उप प्रमुख पदों के निर्वाचन के दौरान अशांति और अनुशासनहीनता की घटनाएं सामने आईं।
निर्वाचन आयोग ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भावानी प्रसाद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और थानाध्यक्ष बेतालघाट अनवर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है। आयोग ने यह कार्रवाई उत्तराखंड शासन को सूचित करते हुए की है।
इस मामले की प्रतिलिपि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है।