Hamarichoupal,15,08,2025
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। विकास भिकियासैंण में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। यहां ब्लाक प्रमुख के पद पर रानीखेत विधायक डा. प्रमोद नैनवाल के भाई व भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सतीश नैनवाल ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी दीपक करगेती को मात्र 02 मतों से पराजित किया। विजयी सतीश नैनवाल को 13 तथा दीपक करगेती को 11 मत हासिल हुये।
विकास खंड भिकियासैण सभागार में मतगणना के बाद आर ओ समीर प्रताप सिंह ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। परिणाम में ब्लाक प्रमुख पद पर 24 मतों में से सतीश नैनवाल को 13 तथा दीपक करगेती को 11 मत मिले। जबकि ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर दिगम्बर सिंह ने जगत सिंह को 02 मतों से पराजित किया। दिगम्बर सिंह को 13 तथा जगत सिंह को 11 मत मिले वही कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर किरन ने पूजा को दो मतों से पराजित किया, किरन को 13 तथा पूजा को 11 मत मिले। आर ओ ने तीनों विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित प्रमाणपत्र दिया। तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीनों का फूल मालाओं से स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही ब्लाक से बाजार तक गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। इस दौरान विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल, मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत, पान सिंह मावड़ी, दरबान सिंह, भूपाल रौतेला, सुनील जोशी, बालमनाथ, पूर्व प्रमुख हिमानी नैनवाल, दिवान भंडारी, हरीश बौड़ाई,मदन मेहरा,उमेश नैनवाल, अक्षत नैनवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी,रमेश जीवन सिंह,संदीप बुधानी,चन्दन नाथ गोस्वामी, प्रदीप लखचौरा,पूरन भाकुनी,कृपाल सिंह आदि सभागार क्षेत्र पंचायत सदस्यो के साथ ही भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे। वही चुनाव के दौरान सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, निरीक्षक धाना भतरोजखान शुशील कुमार, एसआई भिकियासैंण संजय जोशी आदि के नेतृत्व मे 03 दर्जन से अधिक भारी संख्या में पुलिस बल सुबह से शाम मतगणना तक शांन्ति व्यवस्था मे तैनात रहा।