देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक भास्कर उत्तराखंड संस्करण के स्थानीय संपादक गिरीश तिवारी के पिताजी लीला धर तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने लीला धर तिवारी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और गिरीश तिवारी व उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गिरीश तिवारी के पिताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी गिरीश तिवारी के पिताजी के निधन पर संवेदना प्रकट की और कहा कि पत्रकारिता जगत से जुड़े एक सम्मानित परिवार की यह निजी क्षति हम सभी के लिए दुखद है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।
सहायक निदेशक एवं जिला सूचना अधिकारी देहरादून बद्री चंद नेगी ने भी शोक संदेश जारी करते हुए तिवारी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लीला धर तिवारी का निधन न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी क्षति है।
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश तिवारी के पिताजी के निधन पर उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान हो।