नई दिल्ली ,12 अगस्त। ब्रिटेन के एक प्रमुख समाचार पत्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाना अनुचित और अव्यवहारिक है। वहीं अब भारत भी ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी में सामने आया है कि सरकार चुनिंदा अमेरिकी उत्पादों पर उतने ही अनुपात में टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है, जितना नुकसान भारतीय निर्यातकों को हुआ है। अगर यह कदम उठाया गया, तो यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी पर भारत का पहला औपचारिक जवाब होगा। भारत सरकार अमेरिकी सामान पर 50त्न तक टैरिफ लगा सकती है। सूत्रों के अनुसार, जवाबी टैरिफ अमेरिकी वस्तुओं के एक सीमित सेट पर लगाया जाएगा। इन वस्तुओं का चयन इस तरह किया जाएगा कि टैरिफ से होने वाला राजस्व, अमेरिका के कदम से भारतीय निर्यातकों को हुए नुकसान के बराबर हो। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका एक ओर द्विपक्षीय व्यापार समझौते की बात कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर भारतीय आर्थिक हितों के खिलाफ एकतरफा कदम उठा रहा है, जिसका जवाब देना भारत का अधिकार है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पिछले दिनों भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
अमेरिकी सामान पर लगाया जा सकता है 50प्रतिशत तक टैरिफ : भारत
3