Hamarichoupal,11,08,2025
देहरादून( हमारी चौपाल) देहरादून जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रहे। उन्होंने शहर का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
शहर भ्रमण के बाद डीएम कंट्रोल रूम पहुंचे और स्थिति की मॉनिटरिंग संभाली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में कोई देरी न हो, हर जरूरतमंद को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए, और 24 घंटे सतर्कता बनाए रखी जाए। डीएम ने नदी किनारों पर रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की।
आपदा की आशंका को देखते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी ने होटल शिवालिक द्रोणपुरी को राहत शिविर के रूप में अधिग्रहित किया है, जहां भोजन, पेयजल और रहने की व्यवस्था की गई है। बारिश से ब्रह्मपुरी रोहिया नगर में दो मकान और गोविंदगढ़ पुल के पास एक मकान ढह गया, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिले के कई क्षेत्रों — जैसे पुरकुल राजपुर रोड, ईश्वर विहार, केनाल रोड, मलिक चौक, ब्रहमवाला, धोरण — में पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं, जिन्हें हटाने का कार्य जारी है। गुनियाला गांव के पास भूस्खलन की सूचना पर लोनिवि, वन एवं विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जलभराव से आईटी पार्क, ईश्वर विहार रायपुर में कुछ लोग फंस गए, जिन्हें प्रशासन, SDRF और पुलिस टीम ने सुरक्षित निकाला। जिले के 91 स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी, जहां डी-वाटरिंग कार्य किए जा रहे हैं।
वर्तमान में जिले के 12 राष्ट्रीय और 19 राज्य मार्ग सुचारू हैं, जबकि 346 ग्रामीण मार्गों में से 14 मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।