Hamarichoupal,04,08,2025
सभी सम्मानित ग्रामवासियों को मेरा सादर प्रणाम। मैं गीतांजलि जखमोला, आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। यह चुनाव आप सभी के सहयोग और समर्थन के बिना संभव नहीं था। मेरे साथ आप सभी जो कदम मिलाकर चलने वाले मेरे प्रियजन, कार्यकर्ता बंधु, क्षेत्र की सम्मानित जनता, पूजनीय साधु-संत, आदरणीय गुरुजन और मार्गदर्शक महानुभव हैं, आप सभी ने इस चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में जो भूमिका निभाई, वह मेरे लिए अस्मरणीय है।
क्षेत्र की जनता का फैसला सर्वोपरि है और मुझे स्वीकार है। आम जनमानस के प्यार और सहयोग के रूप में मुझे 3745 वोट प्राप्त हुए, और हम जीत के नजदीक पहुंचकर रह गए। मुझे लगता है कि हमारे प्रबंधन एवं जनमानस के बीच में संवाद और संपर्क में कहीं चूक रह गई होगी।
मेरे ऊपर जो विश्वास आप सभी ने किया, उसके लिए मैं आपकी सदैव ऋणी और कृतज्ञ हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं हर परिस्थिति में हमेशा आप सभी के साथ खड़ी रहूंगी, और आपके तथा गांव के हितों के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी। आपका विश्वास और समर्पण मेरे लिए जीत से बढ़कर है।
मैं आपकी इस सहयोग को कभी नहीं भूलूंगी। यह चुनाव हमारे रिश्ते का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। मैं भविष्य में भी आपके साथ सदैव, हर परिस्थिति में, हर सुख-दुख में खड़ी रहूंगी। आपके इस सहयोग, अमूल्य योगदान और विश्वास के लिए मैं हृदय से सदैव आपकी आभारी रहूंगी।
इस सहयोग और समर्पण के लिए मैं हृदय से धन्यवाद व्यक्त करती हूं। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह हमेशा हमारे ऊपर बना रहे।