देहरादून ( हमारी चौपाल)देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि, जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को जल्द ही सामान्य कर दिया।
शहर के प्रमुख हिस्सों जैसे माता मंदिर रोड तिराहा, प्रिंस चौक, जोगीवाला और आईटीबीपी रोड पर जलभराव की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) मौके पर पहुंची। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के.के. मिश्रा ने बताया कि नगर निगम, स्मार्ट सिटी और सिंचाई विभाग की टीमों ने मिलकर हाई प्रेशर डी-वॉटरिंग पंपों की मदद से पानी की निकासी की।
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने हाल ही में कई संवेदनशील क्षेत्रों में डी-वॉटरिंग पंप स्थापित किए हैं। इनमें बल्लूपुर चौक, पंडितवारी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, सहस्रधारा रोड, आईएसबीटी और बंजारावाला जैसे इलाके शामिल हैं। इन पंपों की मदद से बारिश के पानी को प्रभावी ढंग से निकाला जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है।
भारी बारिश से देहरादून में जलभराव, प्रशासन ने तुरंत संभाला मोर्चा
9
previous post