Hamarichoupal,04,08,2025
देहरादून( हमारी चौपाल)रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के सीईओ राकेश जैन ने ट्रैवल इंश्योरेंस की अहमियत पर जोर देते हुए कहा है कि एक अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी लेना फ़ायदेमंद सौदा है। उन्होंने बताया कि ट्रैवल इंश्योरेंस आर्थिक बोझ से सुरक्षा प्रदान करता है और यात्रा के दौरान आने वाली चिकित्सा आपात स्थिति, यात्रा रद्द होना, सामान खो जाना, व्यक्तिगत दुर्घटना और अन्य जोखिमों को कवर करता है।
राकेश जैन ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस के बीच के अंतर को भी स्पष्ट किया। घरेलू ट्रैवल इंश्योरेंस भारत के भीतर ही कवरेज देता है, जिसमें यात्रा रद्द होने, अचानक इलाज की जरूरत, सामान खो जाना और यात्रा में रुकावट को शामिल किया जाता है। इसके विपरीत, अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस व्यापक कवरेज प्रदान करता है, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी, निकासी, फ्लाइट देरी, और खासकर चिकित्सा सहायता के लिए स्थानांतरण तथा आपात स्थिति में स्वदेश-वापसी की सुविधा शामिल होती है।
राकेश जैन ने कहा कि रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के तौर पर हम दुनिया भर के यात्रियों को सहज और व्यापक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे स्थानीय या अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान बिना किसी चिंता के मन की शांति के साथ यात्रा कर सकें।
इस तरह ट्रैवल इंश्योरेंस एक जरूरी संसाधन बन चुका है जो अनचाहे आर्थिक संकटों से बचाता है और यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाता है।