HamariChoupal,01,08,0225
देहरादून, 1 अगस्त 2025: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कालसी विकासखंड में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कोरूबा का दौरा किया, जिसमें उन्होंने छात्राओं के लिए शिक्षा और आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। विद्यालय में वर्तमान में 143 छात्राएं पढ़ रही हैं।
छात्राओं को सुरक्षित और बेहतर माहौल देने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। डीएम ने विद्यालय परिसर में 10 सीसीटीवी कैमरे लगाने, बार्बेड वायर से बाउंड्री करने और खेल मैदान को समतल कराने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा और डिजिटल सुविधाओं में सुधार
छात्राओं की शिक्षा के लिए डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लासरूम, वाई-फाई सुविधा और 10 कंप्यूटर स्थापित करने का आदेश दिया। साथ ही, 150 स्टडी टेबल और एक इनवर्टर भी स्वीकृत किया गया है।
स्थानीय महिलाओं को रोजगार और बेहतर आवासीय सुविधाएँ
विद्यालय की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा। योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर टीचर, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारियों के पदों पर आस-पास के गांवों की महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा।

आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए, 7 वाटर गीजर, 4 वॉशिंग मशीन, 1 फ्रीजर, 150 डाइनिंग फर्नीचर और एक रोटी मेकर मशीन खरीदने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा, पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान को नई पेयजल लाइन बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
स्वास्थ्य और खेलकूद पर विशेष ध्यान
छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को हर महीने स्कूल में हेल्थ कैंप आयोजित करने और आरबीएसके टीम को नियमित जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए, सभी 143 छात्राओं को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज दिए जाएंगे।

इस निरीक्षण के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।