रुड़की(आरएनएस)। सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट परोसने के मामले में सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने शुक्रवार को एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक, गाली-गलौच एवं समाज विरोधी वीडियो साझा किए जाने के संबंध में शहबाज मुजम्मिल द्वारा तहरीर दी गई। तहरीर के माध्यम से शहबाज समेत अन्य कईयों ने बताया कि अमजद द्वारा सोशल मीडिया पर एक चैनल और पेज बनाए गए हैं। जिस पर लगातार अश्लील व समाज विरोधी वीडियो डाले जा रहे हैं। जिससे समाज में गलत संदेश प्रसारित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि बच्चे भी यह वीडियो देख रहे हैं। जिससे उनका भविष्य चौपट हो सकता है। उन्होंने बताया कि और भी कई लोगों ने अमजद के खिलाफ पूर्व में शिकायत कर चुके थे। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी अमजद पुत्र फुरकान निवासी सिविल लाईन शेर कोठी रूड़की को गिरफ्तार किया गया।
अश्लील कंटेंट परोसने पर यूट्यूबर गिरफ्तार
1