HamariChoupal,28,07,2025
नैनीताल( हमारी चौपाल )कुमायूँ परिक्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, रिद्धिम अग्रवाल ने आज रियलिटी चेक किया। उन्होंने मतदान संचालन की लगातार निगरानी करते हुए सभी जनपद प्रभारियों, ज़ोनल और सेक्टर प्रभारियों से हर एक घंटे की स्थिति रिपोर्ट मांगी।
सुबह से ही आई.जी. ने सभी फ़ील्ड में तैनात पुलिस बल से प्रत्यक्ष जानकारी ली, जिससे मतदान केंद्रों की स्थिति, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति, भीड़ नियंत्रित करने की स्थिति और आपात प्रबंधन की तैयारियों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सके।
इस दौरान,आई जी अग्रवाल ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं भी कानून व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
आई.जी. ने कहा, “हमारा प्राथमिक उद्देश्य एक ऐसा वातावरण सुनिश्चित करना है, जहां सभी नागरिक स्वतंत्रता से अपने मत का प्रयोग कर सकें। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के अवरोध या अनुचित व्यवहार का सामना न करना पड़े।”
इसी बीच, सभी ज़ोनल और सेक्टर प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहें और मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस सघन निरीक्षण के परिणामस्वरूप, मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने के लिए आई.जी. ने आवश्यक उपायों को लागू करने के आदेश दिए। उनका यह कदम चुनावी प्रक्रिया में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का एक ठोस प्रयास है, जिससे कि नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा का अनुभव हो।
कुमायूँ परिक्षेत्र की इस पहल से यह सुनिश्चित किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में सभी मतदाता बिना किसी भय और दिक्कत के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।