HamariChoupal,28,07,2028
पौड़ी(आरएनएस)। जिले में दूसरे चरण के मतदान में हल्की बारिश के बावजूद मतदाताओं में गांव की सरकार बनाने को लेकर उत्साह देखने को मिला। विभिन्न बूथों पर सुबह से ही युवाओं, बुजुर्गो, दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला। जिले में सोमवार को 7 ब्लॉक में दूसरे चरण का मतदान हुआ। दूसरे चरण में जिले के सात ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य से लेकर बीडीसी और ग्राम प्रधानों के लिए चुनाव संपन्न हो गए। पौड़ी जिले के सात ब्लॉकों में आने वाली जिला पंचायत की 16 सीटों सहित बीडीसी की 151 और ग्राम प्रधान की 466 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 73 ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत की 10 सीटों पर पहले चुनाव निर्विरोध हो गया है। सोमवार को पौड़ी जिले के कोट, कल्जीखाल, पौड़ी, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉकों में वोटिंग हुई। बूथों पर हल्की बारिश के बावजूद मतदाताओं की भीड़ रही। कल्जीखाल ब्लॉक के राप्रावि डांगी में पहली बार वोट डालने आए युवाओं ने सभी से अधिक से अधिक मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही। युवाओं का कहना था कि पहली बार वोट डालने के लिए वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी बूथ में 95 साल के बुजुर्ग मतदाता सत्ते सिंह नेगी ने मतदान कर अन्य मतदाताओं को भी उत्साहित किया। इसी ब्लॉक के सूजाखाल में 99 वर्षीय कुमाली देवी, कांडई गांव की 82 साधी देवी ने भी बूथ पर पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाई। पहले चरण में हुआ था 59.58 फीसदी मतदान पौड़ी(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण में जिले के 7 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया की गई। जिले में पंचायत चुनाव में 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता शामिल है। यहां ग्राम प्रधान के 1166 व ग्राम पंचायत सदस्य के 8188 पद हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 370 व जिला पंचायत सदस्य के 38 पद सृजित हैं। जिले की 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता शामिल हैं। इनमें 4 लाख 31 हजार 858 मतदाताओं में 208909 महिला और 223306 पुरुष मतदाता हैं। जनपद में कुल 4 लाख 36 हजार 900 मतदाताओं में सबसे ज्यादा विकास खंड थलीसैंण में 48582 मतदाता हैं। इसके बाद यमकेश्वर ब्लॉक में 37565, नैनीडांडा में 34652, द्वारीखाल में 33211, पाबौ में 31815, बीरोंखाल में 29554, रिखणीखाल में 29438, कल्जीखाल में 28618, एकेश्वर में 26278, पौड़ी में 25154, कोट में 24192, दुगड्डा में 23622, जयहरीखाल में 23191, पोखड़ा में 20881 और खिूर्स में 20147 मतदाता हैं। जिले में पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान बीती 24 जुलाई को शांतिपूर्वक तरीके से संपंन हो गया था। पहले चरण में जिले के 15 विकाड खण्डों में से 8 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। प्रथम चरण में कुल 2,41,499 मतदाताओं में से 1,43,699 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पहले चरण में 59.58 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें थलीसैंण ब्लॉक में सर्वाधिक 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, नैनीडांडा में 60.10, खिर्सू में 62.39, बीरोंखाल में 57.48, रिखणीखाल में 57.16, एकेश्वर में 57.79, पाबौ में 58.54 और पोखड़ा ब्लॉक में 54.40 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, सोमवार को जिले में दूसरे चरण में जिले के सात ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य से लेकर बीडीसी और ग्राम प्रधानों के लिए चुनाव हुए। सोमवार को जिले के सात ब्लॉकों में आने वाली जिला पंचायत की 16 सीटों सहित बीडीसी की 151 और ग्राम प्रधान की 466 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में 73 ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत की 10 सीटों पर पहले चुनाव निर्विरोध हो गया है। सोमवार को पौड़ी जिले के कोट, कल्जीखाल, पौड़ी, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉकों में वोटिंग हुई। इस चरण में 540 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया संपंन हुई। इस चरण में 195681 मतदाता शामिल है। जिसमें 94627 महिला मतदाता व 101054 पुरुष मतदाता है।