Hamarichoupal,27,07,2025
देहरादून । भुड्डी ग्राम सभा में 28 जुलाई 2025 को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए तजम्मुल हुसैन ने मतदाताओं से भावुक अपील की है। ग्राम प्रधान पद के दावेदार और पूर्व प्रधान प्रतिनिधि तजम्मुल ने कहा कि क्षेत्र की विशालता और समय की कमी के कारण वह हर घर तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने ग्रामीणों से इस कमी को अन्यथा न लेने का अनुरोध करते हुए अपने पिछले कार्यों और गांव की समस्याओं को समझने के अनुभव पर भरोसा जताने की अपील की।
तजम्मुल ने कहा, “मेरे अनुभव और गांव के विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर विश्वास करें। आइए, भुड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एकजुट हों।” उनकी यह अपील मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, और अब सबकी नजरें 28 जुलाई के मतदान पर टिकी हैं।