HamariChoupal,24,07,2025
रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से पहले कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, अंग्रेजी शराब को पंचायत चुनाव में बांटने की तैयारी थी। पुलिस ने मौके से एक को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य फरार हो गए। शराब की बोतलों पर उत्तराखंड आबकारी विभाग की मुहर लगी हुई है। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि शिमला पिस्तौर क्षेत्र में मनोज यादव नामक व्यक्ति के घर के पास एक पिकअप वाहन में शराब लाई गई है, जिसे चुनाव में बांटने की योजना है। उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल व उनकी टीम सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वाहन के बाहर खड़े लोग मौके से फरार हो गए। चालक सीट पर बैठे एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुरपाल पुत्र नन्हे निवासी मुबारकपुर, थाना बिलासपुर, रामपुर यूपी बताया। उसने बताया कि वाहन में शराब लादकर पंचायत चुनाव में बांटने के लिए शिमला पिस्तौर लाया था और यह काम उसे एक व्यक्ति ने सौंपा था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 20 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। चालक समेत वाहन को चौकी बगवाड़ा पहुंचाया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी बोतलों पर उत्तराखंड आबकारी विभाग की मुहर लगी हुई है। मामले में जांच की जा रही है।