Hamarichoupal,20,07,2025
देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा रविवार को सेंट्रियो मॉल में आयोजित मिस उत्तराखंड-2025 के बहुप्रतीक्षित सब-कॉन्टेस्ट मिस फ्रेश फेस और मिस ट्रेडिशनल में प्रदेशभर की युवतियों ने आत्मविश्वास, सौंदर्य और सांस्कृतिक गरिमा का बेमिसाल प्रदर्शन किया। पारंपरिक परिधानों में कैटवॉक करती प्रतिभागियों ने मंच पर भारतीय परंपरा की आभा और आधुनिकता का मेल प्रस्तुत कर निर्णायकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष मिस उत्तराखंड का प्रतिष्ठित टाई-अप मिस एशियाटिक इंडिया के साथ हुआ है। इसका अर्थ है कि प्रतियोगिता की विजेता को सीधे मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यही नहीं, इस बार पहली बार मिस उत्तराखंड की विजेता को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के लिए भी डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी, जो राज्य की युवा प्रतिभाओं के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि कही जा सकती है।

इस आयोजन से पूर्व न्यू एरा स्टूडियो में मिस फोटोजेनिक-2 कॉन्टेस्ट भी सफलता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा समेत विभिन्न जनपदों की प्रतिभाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और रैम्प वॉक से सबको प्रभावित किया।
सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि 23 जुलाई को इस आयोजन का ग्रैंड फिनाले देहरादून के हयात सेंट्रिक होटल में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि यहां की विजेता अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीधे पहुंच बना सकेगी।”

डायरेक्टर राजीव मित्तल ने भी इसे उत्तराखंड की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह और तैयारी दर्शनीय है, और यह आयोजन निश्चित ही उन्हें एक नई उड़ान देगा।
जजों के रूप में शामिल हुए प्रमुख हस्तियां:
कार्यक्रम के निर्णायकों में शिक्षा, समाज सेवा और फैशन जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। इनमें देवभूमि विश्वविद्यालय की शिक्षाविद आरती खंडूरी, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की रश्मि भटनागर, उद्यमी अजय करणवाल, रोटरी क्लब के गवर्नर पुनीत टंडन, मिस उत्तराखंड-2017 और मिस दीवा इंडिया रह चुकी शिवांगी शर्मा, शिक्षाविद और मनोवैज्ञानिक एनी सिंह, कमल ज्वेलर्स से विभा रस्तोगी और कुमकुम रानी उपस्थित रहीं।

सहयोगी टीम का रहा अहम योगदान:
आयोजन की कोरियोग्राफी जैज़ पुष्कर सोनी ने की, जबकि समन्वय की ज़िम्मेदारी हिमानी रावत ने संभाली। न्यू एरा स्टूडियो से राज कौशिक का विशेष सहयोग भी सराहनीय रहा।