HamariChoupal,18,07,2025
देहरादून। राजधानी देहरादून में शुक्रवार को आयोजित हुए मिस उत्तराखंड 2025 के सब-कॉन्टेस्ट मिस फैशन दीवा में प्रतिभागियों ने अपनी दिलकश अदाओं, आत्मविश्वास और रैम्प वॉक से सभी का दिल जीत लिया। यह आयोजन सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा जाखन स्थित सर्कल क्लब में भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की प्रतिभाशाली युवतियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने न सिर्फ शानदार वॉक की, बल्कि खुद के डिजाइन किए गए परिधानों में रैम्प पर जलवे बिखेरे। प्रतिभागियों की व्यक्तित्व, प्रस्तुति और फैशन सेंस ने दर्शकों और जजों को खासा प्रभावित किया।

इस खास अवसर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा सहित राज्य भर से आई युवतियों ने भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस बार मिस उत्तराखंड 2025 का विशेष टाई-अप मिस एशियाटिक इंडिया से हुआ है, जिसके तहत विनर को सीधे मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने जानकारी दी कि 23 जुलाई को हयात सेंट्रिक में मिस उत्तराखंड 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष पहली बार मिस उत्तराखंड की विजेता को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के लिए डायरेक्ट एंट्री मिलेगी, जो राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

डायरेक्टर राजीव मित्तल ने कहा कि यह उत्तराखंड की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने का सुनहरा अवसर है और प्रतिभागियों में इसे लेकर भारी उत्साह है।
कार्यक्रम में जज के रूप में मुंबई से आए फैशन स्टाइलिस्ट राहुल गोयल, साई डिजाइन एंड फैशन एकेडमी की निदेशक राधा कपूर, मिस उत्तराखंड 2024 की चौथी रनरअप कशिश गोयल, कोरियोग्राफर अगेन्द्र गौतम, और तीसरी रनरअप काव्या सती मौजूद रहीं।
इस आयोजन में कोरियोग्राफर जैज़ पुष्कर सोनी, कोऑर्डिनेटर हिमानी रावत और न्यू एरा स्टूडियो के राज कौशिक ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह कार्यक्रम न केवल प्रतिभागियों के लिए एक मंच था, बल्कि यह उत्तराखंड की बेटियों के आत्मविश्वास, फैशन-बोध और भविष्य की संभावनाओं को उजागर करने का भी एक सशक्त माध्यम बना।
