Hamarichoupaal
देहरादून, 17 जुलाई 2025: देहरादून में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। अपने निजी वाहन से भ्रमण के दौरान उन्होंने राजपुर रोड पर अवैध रूप से चल रही खुदाई को पकड़ा, जिसमें एक जेसीबी मशीन और पांच डंपर लिप्त पाए गए। इन पर 3.5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
जिला खान अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि रात 11 बजे के करीब जब वह राजपुर रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक बेसमेंट की खुदाई होते देखी। बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार के खनन की अनुमति नहीं होती, इसके बावजूद वहां अवैध तरीके से खुदाई की जा रही थी। बिना किसी देरी के उन्होंने मौके पर ही कार्रवाई की और सभी वाहनों को जब्त कर लिया।

Oplus_131072
सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत जेसीबी मशीन और पांच डंपरों पर नियमानुसार 3.5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। उनकी इस साहसिक और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। यह कार्रवाई खनन माफियाओं के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दून पुलिस के बाद अब खनन विभाग भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है।