(रेनू शर्मा)
देहरादून (हमारी चौपाल) 30 हरिपुर कला प्रत्यय जिला पंचायत चुनाव कार्यालय गोल कोठी हरिपुर कला में बनाया गया हरिपुर कला के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी शिवानी भट्ट के कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिवानी भट्ट के लिए सभी जनता जनार्दन से अपील की शिवानी भट्ट को जिला पंचायत चुनकर सभी ने अच्छा कार्य किया है इसी पर शिवानी भट्ट ने संवेदनशीलता से आंखों में नमी लिए जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की मैं 11 साल कड़ी मेहनत की है मैं अपने शरीर से भी काफी परेशान रही उसके बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी तो मैं सभी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं मुझे वोट देकर अपना प्रत्याशी बनाएं मैं पूरी मेहनत और लगन से वादा निभाती हूं किसी का भी कोई काम नहीं रुकेगा और तत्पर साथ खड़ी रहूंगी धन्यवाद शिवानी भट्ट के कार्यालय के उद्घाटन में आए जिला अध्यक्ष राजेंद्र तद्याल संचालन करते हुए मंडल महामंत्री सुंदर लाल गॉड मंडल अध्यक्ष के सुरेंद्र सिंह बिष्ट पंचायत चुनाव प्रभारी चंद्रभान पाल पर बेशक सोमाराम प्रजापति कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल हरिपुर कला के ग्राम प्रधान मनोज ज़ख्मोला और सभी हरिपुर कला के ग्राम वासियों ने सहयोग किया उत्तराखंड सरकार व भारतीय जनता पार्टी रायवाला मंडल के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह मातृशक्ति युवा साथियों के सहयोग से संपन्न हुआ।