Hamarichoupal,16,07,2025
पर्यावरण संरक्षण संवर्धन करना प्रत्येक का मौलिक कर्तव्य है पर्यावरण हमें शुद्ध ऑक्सीजन शुद्ध जल प्रदान करता है जिससे जनजीवन सामान्य बना रहता है पर्यावरण के बिना मानव जीवन की अपेक्षा करना सर्वदा बेईमानी होगी । यह विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु हमें अधिक से अधिक वर्षों को लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए समस्त पर्यावरणीय परिवेश को कायम रखना होगा सभी वन्य जीव जंतुओं पेड़ पौधों को संरक्षण संवर्धन प्रदान करना होगा तभी मानव जीवन संभव होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें कभी भी माफ नहीं करेगी।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ शाहिद विपिन रावत वाटिका में संस्था कार्यक्रम चलाया पूर्व में अर्पित वृक्षों को निराई गुड़ाई कर उन्हें संरक्षित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती इंदू सिंह, आकाश, अनुज पाल ,साक्षी बर्थवाल , प्रियान सक्सेना, नंदिनी ,अनु थापा ,सिमरन ,शगुन आदि उपस्थित रहे ।