–
देहरादून। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संगठित अपराधियों पर करारा प्रहार किया है। 09 वाहन, 09 मोबाइल और हथियार सहित 05 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2025 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर 05 व्यक्तियो को लूट और चोरी की मोटर साईकिल, मोबाईल मय अवैध तमचे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम गुप्ता पुत्र पिंटू गुप्ता हाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी शांति विहार भूरासनी कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी), राजेश कुमार पुत्र होरीलाल मूल निवासी शेरगढ़ मोहल्ला बरिपुरा थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश हालडिबडिबा आश्रम वाली गली थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी), विशाल उपाध्याय पुत्र प्रदीप उपाध्याय मूल निवासी ग्राम उसेला ओला थाना ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ढाल निवासी सामिया गुलमोहर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी), केशव पुत्र गुनी राम निवासी शिवनगर लियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष (चोरी की घटना का आरोपी) व जवाब कुमार उर्फ पंवार पुत्र पप्पू कुमार उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम ज्वालापुर भैसिया तहसील व थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शुक्र बाजार भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर (चोरी की घटना का आरोपी) शामिल हैं।