Hamarichoupal 08,07,2025
हरिद्वार, 7 जुलाई ( हमारी चौपाल) नवोदय नगर में एक दर्दनाक प्रेम प्रसंग का भयावह अंत सामने आया जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए।
क्रूरतापूर्वक की गई हत्या
घटना की सूचना डायल 112 से मिलने पर थाना सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती हंसिका यादव को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामे की कार्रवाई के साथ मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
प्रेमी बना हत्यारा
हत्यारा प्रदीप मूलतः सीतापुर (उ.प्र.) का निवासी है, जो सिडकुल की “एंड्स लाइट” कंपनी में कार्यरत था। मृतका, उसकी स्कूल समय की प्रेमिका थी, जो अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद प्रदीप के साथ लिव-इन में रह रही थी। एक महीने पहले आपसी मनमुटाव के कारण दोनों अलग हो गए, जिससे प्रदीप के मन में अविश्वास और नाराज़गी घर कर गई।
हत्या की वजह और साजिश
सूत्रों के अनुसार, प्रदीप को हंसिका के अन्य युवक से मेलजोल पर शक था। इसी नाराजगी में उसने रोशनाबाद से चाकू खरीदा और नवोदय नगर में मिलने बुलाकर बातचीत के दौरान तैश में आकर हंसिका का गला रेत दिया। आरोपी तत्काल मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने तलाश अभियान में गिरफ्तार कर लिया।
मामले की विस्तृत जानकारी
– अभियुक्त: प्रदीप, निवासी हुसैनगंज, सीतापुर
– दर्ज मुकदमा: एफआईआर संख्या 334/2025, धारा 103(1) BNS
– बरामदगी: हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून लगे कपड़े
पुलिस टीम की सक्रियता
मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी, कोर्ट प्रभारी शैलेंद्र ममगई, एडीशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत, कांस्टेबल मनीष व जितेंद्र कुमार की टीम इस कार्रवाई में शामिल रही।
यह घटना रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और स्वार्थ के दुष्परिणाम की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है। समाज के लिए यह चेतावनी है कि भावनात्मक असंतुलन अपराध की सीमाएं लांघ सकता है।