HamariChoupal,08,07,2025
देहरादून : गढ़वाल परिक्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों, स्टंटबाज़ों, हुड़दंगियों और नशे में धुत्त वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का ‘ऑपरेशन लगाम’ जबरदस्त असर दिखा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक (IG) गढ़वाल परिक्षेत्र के निर्देशन में 7 जून 2025 से पूरे परिक्षेत्र के जनपदों में एक माह के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए हजारों चालान किए, सैकड़ों को गिरफ्तार किया और लाखों का संयोजन शुल्क वसूला।
सार्वजनिक स्थलों पर नशा कर रहे लोगों पर कसा शिकंजा
अभियान के तहत सड़कों किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब या मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध 10423 चालान, 280 गिरफ्तारियाँ, और कुल ₹29,83,230/- का संयोजन शुल्क वसूला गया। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि सार्वजनिक मर्यादा और कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वाहन चेकिंग में बड़ी मात्रा में बरामदगी और चालान
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब, मादक पदार्थ, लाठी-डंडे और शस्त्र मिलने पर 278 चालान किए, 41 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और कुल ₹1,17,850/- की वसूली की गई।
इसी तरह, वाहनों के शीशों में अवैध रूप से काली फिल्म, अनधिकृत नेम प्लेट, चिन्ह, हूटर और मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलों में
1802 चालान कर ₹8,66,100/- वसूले गए
3843 चालान कर ₹18,00,500/- की वसूली की गई
नशे में गाड़ी चलाने और सड़कों पर स्टंट करने वालों की खैर नहीं
ऑपरेशन लगाम के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ
1053 चालान,
1022 गिरफ्तारियाँ,
और ₹1,500/- का संयोजन शुल्क लिया गया।
वहीं रैश ड्राइविंग और स्टंट जैसे गंभीर मामलों में
3251 चालान,
15 गिरफ्तारियाँ,
और ₹14,56,000/- का संयोजन शुल्क वसूला गया।
‘ऑपरेशन लगाम’ का कुल आंकड़ा चौंकाने वाला
इस एक माह की कार्रवाई में पुलिस द्वारा:
कुल 20650 चालान,
1358 गिरफ्तारियाँ,
और कुल ₹72,23,680/- का संयोजन शुल्क वसूला गया है।
आईजी का स्पष्ट संदेश – “कानून से ऊपर कोई नहीं”
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में यातायात नियमों, सामाजिक मर्यादा और कानून का कठोर पालन सुनिश्चित कराया जाए।
जो भी व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता पाया जाए, उसके विरुद्ध तत्काल सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान न केवल दुर्घटनाओं की रोकथाम और जन सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि यह सड़क अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
[18:16, 7/8/2025] R N S Ashok Sharma 2: नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!
हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सोमवार दोपहर उस वक्त,सनसनी फैल गई, जब एक सिरफिरे प्रेमी ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका का चाकू से गला रेत डाला। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना सिडकुल क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी की है। मृतका की पहचान अंशिका यादव (22) निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह सिडकुल की एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और औद्योगिक क्षेत्र में ही किराए पर रह रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंशिका का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो अक्सर उससे मिलने आता था।
सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे अंशिका और आरोपी युवक को नवोदय नगर की सड़क पर साथ टहलते देखा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। तभी युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाला और अंशिका के गले पर वार कर दिया। युवती वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी।
मदद के लिए तड़पती रही युवती…..
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद युवक मौके से भाग गया, जबकि अंशिका काफी देर तक सड़क पर तड़पती रही। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सिडकुल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फरार प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस….
सिडकुल निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।