हरिद्वार(आरएनएस)। पिछले पांच महीने से ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय में ओपीडी सहित ऑपरेशन थिएटर और अन्य विभागों में तालाबंदी कर अपना रोष जताया। इससे पूरे अस्पताल में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान कर्मचारियों के साथ चिकित्सक और विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी उनकी मांगों का समर्थन करते हुए साथ दिया। लगभग एक सप्ताह से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने वेतन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन स्तर पर भी वार्ता की जा रही है लेकिन कोई निर्णय नहीं होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। नाराज़ कर्मचारी गेट पर ही धरना दे रहे हैं।
हरिद्वार : अस्पताल में संनाटा, ऑपरेशन थिएटर में तालाबंदी
8