देहरादून, 5 जुलाई 2025 – मलान रेंज के सभागार में आज वन महोत्सव का आयोजन वन क्षेत्राधिकारी A.D. सिद्दीकी के नेतृत्व में बड़े उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर पलक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणजन ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश तोमर, प्रबंधक – पलक पब्लिक स्कूल, द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। विशेष आकर्षण के रूप में ‘एक वृक्ष – एक नाम’ अभियान के अंतर्गत वन परिसर में सामूहिक पौधारोपण किया गया, जिसमें मलान रेंज के समस्त स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।
इस आयोजन ने न केवल लोगों को हरियाली की ओर प्रेरित किया, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को पर्यावरणीय जिम्मेदारी का गहन संदेश भी दिया।