चम्पावत। ( हमारी चौपाल) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच और आदर्श चम्पावत की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में “कम्प्यूटर ऑन व्हील्स” पहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला खनन न्यास और शिक्षा विभाग के सहयोग से रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसायटी (रीड्स) द्वारा संचालित इस अत्याधुनिक वाहन ने पिछले चार महीनों में टनकपुर के खनन क्षेत्र और बंगाली कॉलोनी के बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस पहल के तहत 41 बच्चों ने कम्प्यूटर की बारीकियों को न केवल सीखा, बल्कि डिजिटल दुनिया में अपने कदम मजबूती से जमाए। प्रशिक्षिका रजनी प्रजापति ने बताया कि बच्चों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और वे चाहते हैं कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहे। समापन समारोह में बच्चों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री श्री धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उत्साहपूर्वक वाहन को विदाई दी।
रीड्स संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता किरन गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “आपके मार्गदर्शन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चों और संस्था कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हम सभी के लिए गर्व का विषय है।” संस्था समन्वयक अर्चना लोहनी ने अभिभावकों और बच्चों के सहयोग की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस तरह की जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प जताया।
यह अत्याधुनिक कम्प्यूटर ऑन व्हील्स वाहन, जो पिटकुल की सीएसआर योजना के तहत जिला प्रशासन के माध्यम से शिक्षा विभाग को प्राप्त हुआ, दस कम्प्यूटर सेट और वातानुकूलन सुविधा से युक्त है। इसके सफल संचालन में जिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, आदर्श चम्पावत समन्वयक इंद्रेश लोहनी और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुकुमार राय के योगदान को भी सराहा गया।
यह पहल न केवल बच्चों को डिजिटल साक्षरता की ओर ले जा रही है, बल्कि मुख्यमंत्री धामी के डिजिटल उत्तराखंड के सपने को भी साकार कर रही है। आदर्श चम्पावत की यह पहल अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणा बन रही है।
