देहरादून: खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार की रात जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने देहरादून के यमुना पुल क्षेत्र में छापेमारी की, जहाँ यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीनों को पकड़ा गया। इन मशीनों को सीज कर पुलिस थाना कालसी की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसके साथ ही, तीन डंपरों में अनियमितताएँ पाए जाने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई।
रात 2 बजे की छापेमारी
जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि जनपद के दूर-दराज के क्षेत्र यमुना पुल में अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने रणनीति बनाई। रात 2 बजे टीम ने शिकायती स्थल पर दबिश दी, जहाँ दो जेसीबी मशीनें यमुना नदी के भीतर अवैध खनन में संलग्न पाई गईं। तत्काल कार्रवाई करते हुए इन मशीनों को जब्त कर लिया गया और कालसी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस की सहायता से दोनों जेसीबी को थाने ले जाकर खड़ा किया गया। इस दौरान उपखनिज से भरे वाहनों की जाँच की गई, जिसमें तीन डंपरों में अनियमितताएँ सामने आईं। इन डंपरों के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई की गई।
अवैध खनन को बख्शा नहीं जाएगा
जिला खनन अधिकारी नवीन सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, **”अवैध खनन चाहे जनपद के किसी भी कोने में हो, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”** उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले, तो तुरंत खनन विभाग को सूचित करें। **”विभाग ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है,”** उन्होंने जोड़ा।
हमारी चौपाल का नजरिया
यह कार्रवाई न केवल अवैध खनन पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगी, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। *हमारी चौपाल* शुरू से ही अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाता रहा है और ऐसी कार्रवाइयों का पूर्ण समर्थन करता है। यह अखबार मानता है कि अवैध खनन न केवल प्रकृति के लिए खतरा है, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुँचाता है। हम खनन विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।
इस घटना से साफ है कि खनन विभाग अब अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह तैयार है। *हमारी चौपाल* अपने पाठकों से भी अपील करता है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और अवैध खनन के खिलाफ जागरूकता फैलाएँ।